
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत रात आलमपुर मोड़ स्टेट हाईवे पर एक ढाबे के समीप एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक व मोबाईल छीन लिया ।
थाने तहरीर देकर पीड़ित विद्या शंकर यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम किशोरा थाना हँड़िया जिला प्रयागराज ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे अपनी स्पेंडर बाईक से जहानाबाद से बिन्दकी अपनी शाखा जा रहे थे । तभी आलमपुर मोड़ के पास एक ढ़ाबे के समीप एक बाइक सवार में दो लोग सवार होकर आए और मुझसे खजुहा कस्बे का रास्ता पूछने लगे,फिर आगे आकर मेरी बाईक को रुकवाया और मेरा मोबाइल व बाईक छीन कर भाग गए, ढाबे पर पहुँच कर मैंने पुलिस को सूचना दी ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है,बदमाशों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे ।