
फतेहपुर/बिन्दकी : थाना बिंदकी में नवरात्र,दशहरा व जश्न ए ईद मिलाद उन नबी को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग उपजिलाधिकारी निधि बंसल बिन्दकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जहां पर सबसे पहले मूर्ति विसर्जन का मुद्दा उठा जिस पर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने चलते पानी में मूर्ति विसर्जन न करने को कहा व सार्वजनिक स्थानों,चौराहों,तिराहों व आवागमन वाले रास्तों को अवरुद्ध न करने की सख्त हिदायत दी गयी । जिससे किसी भी राहगीर को आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके किसी का रास्ता न रोका जाए आवागमन भी बाधित न हो दशहरा,नवरात्र व अन्य त्योहारों में असलहा लेकर न घूमा जाए असलहा प्रदर्शन करने व दिखाई पड़ने पर असलहा जब्त की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी सात नवम्बर 2021 तक धारा 144 लागू रहेगी तो वहीं जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को लेकर काज़ी ए शहर बिन्दकी से गुफ्तगू की गयी पर काज़ी ए शहर बिन्दकी हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद रज़ा साहब ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी उन्नीस अक्टूबर 2021 की दोपहर लगभग दो बजे बजरिया से निकाला जाएगा उससे ठीक एक दिन पहले यानी कि अट्ठारह अक्टूबर 2021 की शाम को रोशनी का एहतिमाम किया जाता है । जगह जगह लंगर बांटे जाते हैं । साथ ही जलसों का भी एहतिमाम किया जाता है जहां पर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की विलादत व उनकी करामातों व उनकी हयात ए जिन्दगी के बारे में लोगों को बताया जाता है ताकि लोग उनके नक्शे कदम पर चलकर सादगी व आपसी भाईचारे के साथ जिन्दगी गुजर बसर कर सकें तो वहीं नगर पालिका परिषद बिन्दकी को नगर की स्ट्रीट लाइट,पेयजल व्यवस्था, व सफाई पर खास जोर दिए जाने को कहा इसके साथ ही मांस की ऐसी दुकानें जो सड़कों के किनारे खुले में मांस विक्रय करने वाले लोगों को अन्दर की ओर रखकर व पर्दों से ढंककर विक्रय करने की हिदायत दी ताकि आने जाने वाले राहगीरों के साथ साथ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव बिन्दकी,एसएसआई राजेश कुमार सिंह,सन्दीप तिवारी चौकी इंचार्ज खजुहा,नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर,प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला नगर पालिका बिन्दकी,काज़ी ए शहर बिन्दकी मौलाना रजा,ब्रजेन्द्र ओमर,स्वाति ओमर,इम्तियाज अहमद आदि कई नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।