
फतेहपुर । तीन माह के बच्चे के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य कवलजीत ने रक्तदान किया । जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के चिल्ड्रेन में भर्ती बच्चा रियांश पुत्र फूलचंद्र निवासी ग्राम कनकपुर पोस्ट सिमरा जिला फतेहपुर है । बच्चे को गर्मी के कारण निमोनिया की शिकायत है । बच्चे को इलाज के दौरान डॉक्टर ने 100 एम एल ओ पाजिटिव ताजे रक्त की अवश्यकता बताई,परिवार में कोई रक्तदान करने वाला नही था,जिस कारण बच्चे के तीमारदार काफी परेशान थे । तभी तीमारदार बच्चे के फूफा अवधेश ने सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से सम्पर्क किया जिस ओर टीम द्वारा देरी न करते हुए केस वेरिफाई कर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया । केस ग्रुप में डालते ही टीम के सदस्य कवलजीत सिंह सिमर रक्तदान के लिए तैयार हो गए और मानस रक्तकेन्द्र पहुचकर बच्चे के लिए अपना पाचवा रक्तदान किया । जिससे बच्चे के तीमारदार को समय से रक्त की उपलब्धता हो पाई । इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व मानस रक्तकेन्द्र से अनामिका उपस्थित रहे ।