
फतेहपुर । राधानगर क्षेत्र में तीन बच्चें खेलते-खेलते बिजली के करंट की चपेट में आ गये । गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आए एक किशोर समेत तीन बच्चे करंट की चपेट में आ कर झुलस गए । सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिससे परिवारजनों व ग्रामीणों में रोष है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के करसूमा गांव निवासी शैलेंद्र के घर उसकी बुआ का बेटा गाजीपुर के जैदपुर निवासी रोहित पुत्र दीरपाल गर्मी की छुट्टियों में घूमने आया था । बुधवार सुबह शैलेंद्र का पुत्र शिव सत्कार और रोहित व एक अन्य बच्चा आम की बाग में खेल रहे थे । वहीं से बिजली का तार जो कि नई बिजली की लाइन खींची जा रही है । उसमें अचानक करंट उतरने से तीनों बुरी तरह से झुलस गए । जिनकी गंभीर हालत देखते हुए परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया । जहाँ उनका इलाज जारी है । इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है । उनका कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना हुई है ।