
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनखेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया । सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । घटनाक्रम के अनुसार जनपद उन्नाव के अचलगंज निवासी अजय निषाद की बहन श्री कांति (24) की शादी 11 महीने पहले महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनखेड़ा निवासी सुभाष निषाद के साथ हुई थी । मृतका के भाई अजय निषाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह जीजा सुभाष ने फोन कर उनसे शाम को ससुराल आने के लिए कहा था । देर शाम को न आने पर उन्होंने बहनोई को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला । कुछ देर बाद सुभाष की बहन अजंलि ने फोन कर श्रीकांति के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी । अजय अपने परिजनों के साथ बहन के ससुराल पहुंचे तो श्रीकांति का शव उसके कमरे में फंदे से लटक रहा था ।
वही मायके के लोगो आरोप है कि घर से ससुराल के लोग गायब थे । घटना की सूचना फोन द्वारा पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।