
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण गर्मी की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों में दो लोगों की मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी जय सिंह मंगलवार को पशुओं को चराने गया था । उसी समय भीषण गर्मी की चपेट में आकर वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा । जब तक परिजन पहुंचते और उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तब तक जय सिंह की मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना पाकर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था व खेती पशुपालन करता था । वही दूसरी घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बुधवार की सुबह पाया गया । जिसकी मौत भीषण गर्मी से बताया जा रहा है । युवक करीब 4 वर्षों से सरसौल कस्बा में रहता था । जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।