
– भीषण गर्मी में पानी के बिना पशु पक्षी बेहाल, तालाबों में उड रही है धूल
फतेहपुर । जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी से चारों तरफ हाहाकार मचा है । लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो रहा है । गर्मी के चलते लोगों की मौतें हो रही है । रिकार्ड तोड़ गर्मी से जानवरों पशु पक्षियों के सामने मौत का साया मडरा रहा है । एक बडा़ बजट खर्च कर तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया । आदर्श तालाब भी बनाए गए। लेकिन आज वे सभी तालाब सूखे पडे हैं इन्ही तालाबों का पानी पशुओं व पक्षियों का गर्मी के दिनों में सहारा होता है ।लेकिन इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में सभी तालाब सूखे पडे हैं । जिससे पशु पक्षियों के सामने एक बड़ा संकट खडा हो गया है । इस भयावहता की घड़ी में अभी तक शासन प्रशासन का ध्यान शायद नही गया है । पडोसी जनपद ऊन्नाव के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने तालाबों में 24 घंटे के भीतर पानी भरने का आदेश खण्ड विकास अधिकारियों व पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है ।
फतेहपुर जनपद के अधिकारियों का ध्यान कब इस बुनियादी जरुरत की ओर आएगा जब पशुपालको के पशुओं की मौत का सिलसिला जारी हो जाएगा ।
जनपद वासियों ने भीषण गर्मी में पशु पक्षियों का आधार पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए शीघ्र ही तालाबों में पानी भरवाने के लिए मातहतों को निर्देशित करने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है जिससे पशु पक्षियों कै जीवन की रक्षा हो सके ।