
फतेहपुर । आज शुक्रवार की दोपहर तीन बजे थाना थरियाव क्षेत्र के बिलंदा इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ । जहां पैथोलाजी संचालक अतुल यादव की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई ।
हादसा बिलंदा नहर के पास हुआ । जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है । अतुल यादव निवासी बिलन्दा जो हसवा में पैथोलाजी चलाता था । अतुल हसवां पैथोलॉजी से ब्लड सैंपल लेने जा रहा था । तभी बिलंदा नहर के पास एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई । उनकी इस तरह की अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे हसवा चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया । घटना के बाद,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है ।