
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है । रोजाना चोर बाजारों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है । मंगलवार को चोर ने सरसौल कस्बा में दो मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया ।
बता दें कि एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन मोबाइल चोरी हो चुके है । घटना के बाद लोगों ने ऑनलाइन मोबाइल चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया है ।
जानकारी के मुताबिक नरवल क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर निवासी नवनीत तिवारी ने बताया कि मंगलवार को वह सब्जी लेने सरसौल बाजार गए हुए थे वह सब्जी खरीदकर मोबाइल से पैसे जोड़ कर शर्ट की ऊपर वाली जेब में रख कर आगे बढ़े और फिर जेब से मोबाइल निकालने लगे तो देखा कि उनकी जेब में मोबाइल नहीं था जेब में मोबाइल न पाकर इधर उधर देखा लेकिन कहीं नहीं मिला । इसके बाद उन्होंने रास्ते मे जा रहे ग्रामीण के फोन से अपने नम्बर पर फोन मिलाया तो स्विच ऑफ बताया जिसके बाद वह उन्होंने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया । इसी तरह सरसौल बाजार से एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन मोबाइल चोरी हो चुके है । मोबाइल चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है ।
वहीं,महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी की शिकायतें आईं हुई है । मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस कर सर्विलांस की मदद से चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा ।