
फतेहपुर । श्री हनुमान मंदिर बस स्टैंड परिसर ज्वालागंज फतेहपुर में ताइक्वांडो एसोशिसियन ऑफ फतेहपुर द्वारा भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने की दिशा में शीतल शरबत वितरण का कार्य किया गया । प्रातः 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक शीतल शर्वत वितरण कार्यक्रम में लगभग 2 हजार यात्रियों राहगीरों ने शीतल शर्वत का प्रसाद प्राप्त करके भीषण गर्मी में अपने को राहत पहुंचाई ताइक्वांडो एसोशिसियन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने संदेश में कहा मानवता प्रथम धर्म है । जो सेवा सिखलाती हैं ।
शर्बत वितरण कार्यकम में संरक्षक राम किशोर शुक्ला चेयरमैन किशन मेहरोत्रा उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला सचिव राजकुमार निषाद भारत वर्मा प्रशांत पाटिलशिव कुमार कुनाल रिचा राजपूत मनीषा राजपूत राम किशोर शुक्ल भी उपस्थिति रहे ।