
फतेहपुर । फतेहपुर जनपद के दिल्ली-हावड़ा रेल रुट पर खागा के कटोघन रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी का पहिया बाहर निकल गया । जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई, हालांकि बड़ी दुर्घटना टल गई ।
दुर्घटना डाउन लाइन में हुई, जिससे लाईन बाधित हो गयी, घटना की सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुचे और लाइन दुरुस्त कराना शुरू किया । ब्रेकवान (गार्ड वाला कोच) से 34वें वैगन के बेपटरी होने अन्य ट्रेनों को उनके स्टेशनों पर रोका गया । क्रेन की मदद से अफसरों की देखरेख में राहत का काम शुरू कराया गया ।
अधिकारियों के अनुसार, लाइन पर ट्रैफिक शुरू करने में 12 घंटे का समय लग सकता है । जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का एक वैगन सुबह 5 बजे पटरी से उतर गया था ।