
कानपुर । सरसौल रेलवे स्टेशन स्थित आनन्दा नर्सिंग ऑफ स्कूल में वन विभाग व जल जीवन मिशन के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन विभाग सरसौल के डिप्टी रेंजर अनिल सिंह तोमर एवं जल जीवन मिशन से रामशंकर तिवारी ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया । साथ ही बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ भी दिलवाई ।
विद्यालय की डायरेक्टर नीलम पांडे ने कहा कि छात्र भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही पौधरोपण भी करेंगे । उन्होंने बताया कि रोजाना लाखों पेड़ काटे जा रहे है । जिससे आने वाला समय भयानक नजर आ रहा है । इस दौरान विद्यालय के मैदान में फल दार व हवादार वृक्षों का रोपण किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु आसपास पौधे लगाने का संकल्प भी लिया ।
इस मौके पर अनिल सिंह तोमर डिप्टी रेंजर वन विभाग सरसौल, भूपेंद्र कुमार मौर्य प्रधानाचार्य,नेहरू युवा केंद्र से राधा मोहन तिवारी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ब्लॉक सरसौल, पुष्पेंद्र कुशवाहा, अंकित जायसवाल,शुभम,लवकुश आर्या,देविका,अंशिका ,अनामिका, नरसिंह पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं ।