
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा से भीम आर्मी के चन्द्र शेखर आजाद रावण की विजय पर भीम आर्मी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी जाहिर किया । उन्होंने विजई भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्र शेखर आजाद रावण को शुभकामनाओ के साथ बधाई दी है ।
विजय जश्न में मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी उपेन्द्र कुमार एडवोकेट, जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी मोहम्मद शोएब, जिला पंचायत प्रतिनिधि शाह अवधेश पहलवान,शिव बरन रावत,संजय,नरेश, भानु प्रकाश,गुलाम अली,प्रदीप,राहुल, पूजा, माया गौतम, के पी कोरी, दयाराम, गजेन्द्र व हरीश आदि शामिल रहे ।