
– जीतने के बाद नरेश ने कहा कि जनपद को बनायेगे उत्तम
फतेहपुर । फतेहपुर लोकसभा मे आजादी के बाद से अब तक किसी भी दल का कोई भी प्रत्याशी तीसरी बार हैट्रिक नहीं लगा पाया । इस मिथक को तोडने के लिए एडी चोटी का जोर लगाने के बाद भी लगातार दो बार अपना परचम लहराने वाली भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सफल नहीं हुई और हार का मुंह देखना पडा़ ।
अठारहवें लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम फतेहपुर के सांसद चुने गए है । उन्होंने कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को 33199 मतों से परास्त किया है भाजपा को 4.67 लाख मत और बसपा 90 हजार मतों में सिमट गई । देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती ने सपा प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा ।
फतेहपुर सीट से सपा के नरेश उत्तम पटेल जीते,बीजेपी की साध्वी निरंजन ज्योति को दी 33 हजार वोटों से मात फतेहपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा को मात दे दी है । उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीट से सपा के नरेश चंद्र पटेल ने साध्वी निरंजन ज्योति को पछाड़ते हुए 33199 वोटों से जीत हासिल कर ली है । बहुजन समाज पार्टी ने यहां से डॉ मनीष सचान को चुनावी मैदान में उतारा था । मनीष को लगभग 90 हजार वोट मिले हैं ।
फतेहपुर में वोटिंग हो चुकी है और सभी की किस्मत ईवीएम में कैद है । फतेहपुर एक ऐसी सीट है । जहां पर समाजवादी पार्टी, भाजपा के बीच में कड़ा मुकाबला माना जाता है । सबसे पहले साल 2009 में समाजवादी पार्टी ने इस सीट को अपने नाम किया था, लेकिन उसे बात को 15 साल गुजर गए ।
2014 के नतीजे
प्रत्याशी वोट
निरंजन ज्योति (बीजेपी) 485994
अफजल सिद्दीकी (बसपा) 298788
राकेश सचान (सपा) 179724
ये अलग बात है कि इस बार समाजवादी पार्टी ने बाहरी बनाम स्थानीय मुद्दे को हवा देने का काम किया है । पार्टी का कहना है कि बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने बाहरी नेताओं को फतेहपुर में उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने एक स्थानीय नेता पर भरोसा जताया है । 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो फतेहपुर में एकतरफा मुकाबला देखने को मिला था जहां पर बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बड़ी जीत दर्ज की थी ।
2019 के नतीजे
प्रत्यासी वोट
निरंजन ज्योति (बीजेपी) 566040
सुखदेव प्रसाद वर्मा (बसपा) 367835
राकेश सचान (कांग्रेस) 66077
वही बहुजन समाज पार्टी के सुखदेव प्रसाद को मात्र 3 लाख 67835 वोट मिले थे । उस चुनाव में निरंजन ज्योति ने 2 लाख के करीब के अंदर से जीत दर्ज की थी । 2014 के लोकसभा चुनाव में भी फतेहपुर से बीजेपी की साध्वी निरंजन को ही मौका दिया था । तब उन्होंने बसपा के अफजल सिद्दीकी को बड़े अंतर से हरा दिया था ।
वही देखे तो पिछले दो माह से लोकसभा चुनाव को लेकर मची घमाशान मंगलवार देर शाम मतणना सम्पन्न होने के साथ समाप्त हो गई । मतगणना में सपा और भाजपा एक दूसरे को पछाड़ने के लिए 25 राउंड तक जमकर लड़े । शुरूआती तीन राउंड की गणना भाजपा के पक्ष में रही तो अगले दो राउंड में सपा प्रत्याशी भारी रहे । छह व सात राउंड में भाजपा प्रत्याशी पटलवार करते हुए मामूली बढ़त बना कर सपा समर्थकों की धड़कने बढ़ा दी । आठवें राउंड में समाजवादी पार्टी आगे बढ़ते हुए बढ़त बना ली । दोनों प्रत्याशियों में बढ़त में मामूली अंतर के कारण धड़कने बढ़ती थमती रही । 20 राउंड के बाद सपा प्रत्याशी ने 10376 रनो बढ़त बनाने में भाजपा प्रत्याशी कभी उसके नजदीक व कभी दूर होती गईं । अंतिम राउंड की गणना में उन्होंने 33 हजार से अधिक के साथ जीत के दरवाजे में दस्तक दी । सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम ने जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनकी जीत सर्वसमाज की जीत है ।