
फतेहपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार में बंदियों के मध्य पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । जिसमें 33 पुरूष व 4 महिला बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख व चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । 5 बंदियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर जेलर सुरेश चंद्रा उपस्थित रहे ।