
बिन्दकी/फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के ग्राम जाड़े का पुरवा में गत दिवस एक ही परिवार के दो गुटों में कोई भूमि सम्बंधी विवाद गहरा गया । जिससे दोनो पक्षों में लात घूंसे,लाठी डंडे चले पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है । एक पक्ष से वादी बैजनाथ पुत्र सौनी तथा दूसरे पक्ष से रेखा देवी पत्नी भोला बनी है । दोनों पक्ष से चार चार आरोपी एक दूसरे ने बनाए हैं । जिसमें बैजनाथ,लक्ष्मी,कोमल,कुलदीप,दिनेश,भोला,नंदू तथा परमानंद अंकित हैं । थाने में देखने को मिला कि बैजनाथ व लक्ष्मी के सिर पर पट्टी बंधी थी । पूछने पर बताया कि पीएचसी गोपालगंज से ट्रीटमेंट करवा कर आ रहे हैं ।