
फतेहपुर । लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियो को अधिकतम 3 जुलाई तक चुनाव का आय व्यय का लेखाजोखा हर हाल में देना होगा । यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को परिणाम की घोषणा की तारीख से 30दिन की सर्वाधिक समय सीमा के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने के सम्बन्ध में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी का नाम…पार्टी का नाम…लोक सभा का नाम 49- फतेहपुर…… निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी का पता देना होगा ।
उपरोक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिन की सांविधिक समय सीमा के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना अनिवार्य है । 49- फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे को दाखिल करने के सम्बन्ध में एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम एवं लेखा समाधान बैठक आहूत किया जाता है ।
जिसमें फैसिलिटेशन कार्यक्रम 24 जून 2024 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 02.00 बजे तक,कोषागार कार्यालय में बैठक आहूत की गई है ।
लेखा समाधान बैठक 29 जून 2024 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 02.00 बजे तक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट फतेहपुर में होगी।
निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने की अन्तिम तिथि 03 जुलाई 2024 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 02.00 बजे तक कोषागार कार्यालय फतेहपुर में ।
अपेक्षा की गई है कि निर्धारित तिथियों को स्वयं अथवा अधिकृत / नामित निर्वाचन एजेन्ट फैसिलिटेशन कार्यक्रम,लेखा समाधान बैठक में प्रतिभाग करने एवं समय सीमा के अन्तर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय में गठित लेखा टीमों के पास अपना निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर, बिलों,बाउचरों,अभ्यर्थी द्वारा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित सार विवरणी तथा शपथ पत्र सहित जमा करायें तथा परिणाम की घोषणा से 26वे दिन अर्थात 29 जून 2024 को गांधी सभागार कलेक्ट्रेट भवन में प्रातः 11.00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखा समाधान बैठक जिसमें व्यय प्रेक्षक भी उपस्थित रहेगें । जिसमें प्रतिभाग करने का कष्ट करें ।