
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू विवाद के बीच पत्नी ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सरसौल स्थित सीएचसी ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए ।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराजपुर कस्बा निवासी शालू शर्मा पत्नी सुधीर कुमार शर्मा उम्र करीब (32) वर्षीय शनिवार को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई । मामला इतना तूल पकड़ लिया की गुस्साई पत्नी ने आवेश में आकर ज्वलन शील पदार्थ डाल कर आग लगा दी । घटना में पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला धिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है । वही महाराजपुर थाना के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि महिला द्वारा आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।