
बिन्दकी/फतेहपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की महिला ईकाई बिन्दकी की ओर से शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान स्थित बैलाही बाजार में किया गया ।
महिला ईकाई बिन्दकी की अध्यक्ष स्वाति ओमर ने बताया कि जेष्ठ महीने की पड रही भीषण गर्मी में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । घरेलू काम से नगर व बाहर से बाजार आने वाले और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए शर्बत वितरण का आयोजन पूर्व वर्षों की तरह किया गया है । शर्बत वितरण के दौरान बडी़ संख्या में लोगों ने ठंढा ठंढा शर्बत पीकर राहत महसूस किया ।
शर्बत वितरण में प्रमुख रूप से प्रतिभाग करने वालों में महिला व्यापारी नेता समाज सेविका स्वाति ओमर,आशा गुप्ता, सुमन गुप्ता, दीपिका ओमर,रेखा गुप्ता,रमा ओमर, गोमती ओमर, ममता ओमर, बंदना चौधरी,अनीता ओमर,राजेश कुमार गुप्ता राजा भइया,अतुल द्रिवेदी, डाक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, समाज सेवक अनूप अग्रवाल, जय गुप्ता,इम्तियाज,बल्लू व प्रवीण दीक्षित प्रमुख रहे ।