
फतेहपुर । मलवां विकास खंड के ममरेजपुर गाँव मे कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाईडर ईश एग्रिटेक प्रा.लि. इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा नमामि गंगे योजनांतर्गत जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया । मेले मे योजना प्रभारी रवि कुमार ने किसानो को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया ।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. शिव मंगल सिंह ने कहा की पुरानी पद्धति से खेती करने पर लागत कम लगेगी और किसानो को मुनाफ़ा अधिक होगा । पशु वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार पांडेय ने पशुओ मे होने वाले बाँझपन,सर्रा,थानैला आदि रोगों से बचाव के लिए तरीके सुझाए ।
उन्होंने कहा बदलते परिवेश में गोपालन धीरे-धीरे कम हो गया तथा कृषि में तरह-तरह की रसायनिक खादों व कीटनाशकों का प्रयोग हो रहा है । जिसके फलस्वरूप जैविक और अजैविक पदार्थो के चक्र का संतुलन बिगड़ता जा रहा है और वातावरण प्रदूषित होकर मानव जाति के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है ।
प्राकृतिक खेती के किसान रामकांत तिवारी व वीरेंद्र यादव ने कहा प्राकृतिक संसाधनों से खेती करने वाला किसान स्वस्थ्य रहेगा । मंच का संचालन आलोक गौड़ व अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनूप लोधी ने किया ।
मुख्य रूप से ईश एग्रीटेक के प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा, सर्वेश राजपूत, आशीष ,ऋषि कुमार, सोमेश,अरविंद,विपुल तिवारी,विवेक कुमार आदि रहे ।