
फतेहपुर । परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024– 25 हेतु निः शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण हेतु परिवहन व्यवस्था के संबंध जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
उन्होंने कहाकि जनपद में प्राप्त हुई पाठ्य पुस्तकों का गठित समिति द्वारा नियमानुसार शासनादेश में निहित प्रविधानो के तहत सत्यापन कराते हुए वितरण कराया जाय । इसके लिए ब्लॉक स्तर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भंडारण करते हुए परिषदीय विद्यालयों में भेजा जाय ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की दर के अनुसार परिवहन दर व श्रमिको की दर श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी तय की जाय । पाठ्य पुस्तकें समय से वितरण के लिए कार्ययोजना बना ले । ताकि पाठ्य पुस्तकों का वितरण समय से हो और नोडल अधिकारी नामित करते हुए ड्यूटी लगा दी जाय तथा उसकी रिपोर्ट से अवगत कराए ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला कौशल मिशन समिति की बैठक में कहा कि रोजगार मेले का आयोजन शासन द्वारा निहित महीनों के अंतर्गत किया जाय । जिन अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण पूर्ण हो गए है ।औद्योगिक इकाइयों से समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुसार ट्रेड के अनुसार दिए जाय । ताकि रोजगार मिल सके । उन्होंने कहा कि महिला/पुरुषो/दिव्यांग का सेल्फ ग्रुप बनाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिलाधिकारी बिन्दकी अभिनीत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह,ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सहित संबंधित उपस्थित रहे ।