
फतेहपुर । थरियांव थाना के बरियापुर में बीसी संचालक अतुल तिवारी के साथ लूट के आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार करके ले जाते समय अचानक भागने पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई । जिसमें एक बदमाश घायल हो गया । आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
जानकारी के अनुसार थरियांव क्षेत्र की घटना के लिए पुलिस ने एसओजी सर्विलांस सहित कई टीमें लगाई थी । थाना प्रभारी रणजीत बहादुर व एसओजी प्रभारी सहित टीम ने विनोद पासवान पुत्र रघुनाथ निवासी अहिमात मजरे जानिबपुर असोथर थाना, सबी पुत्र कैलाश पासवान निवासी टीकर असोथर थाना व अनिल पुत्र इंद्रपाल निवासी टीकर असोथर थाना को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था । जबकि चौथा बदमाश मोनू निवासी टीकर अभी भी फरार है ।
सोमवार सुबह थरियांव थाना के हसवा मोड़ के पास मेडिकल के लिए जा रहे बदमाशों में अनिल ने पेशाब का बहाना बनाया और पुलिस की रायफल छीनकर हमला कर दिया पुलिस ने फायरिंग करते हुए अनिल को घायल कर दिया । पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया ।
हॉस्पिटल पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । जिनके पास एक लाख दो हजार रुपए नकद,घटना में प्रयुक्त बाइक, तीन मोबाइल, एक बैग,एक तमंचा मय जिंदा कारतूस के भी बरामद किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि बदमाशों ने पैसों से मोबाइल और अन्य सामान भी खरीदा है जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर कहते हैं कि सोमवार को मेडिकल के लिए जाते समय अनिल बदमाश भागने की कोशिश की और सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने आरोपी को घायल कर दिया । अभी भी एक बदमाश फरार है जिसको जल्द पकड़ा जाएगा ।