
फतेहपुर । बड़ी श्रद्धा के गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया ।
“नाम के बोहित, वाणी के जहाज, शहीदों के सरताज” धन धन पंचम पातशाही (पाचवे गुरु) गुरु अर्जन देव जी का 418वा शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे मनाया गया । शहीदी दिवस की तैयारी 40 दिन पूर्व से कर दी गयी थी,जिसमे महिलाओं द्वारा 40 दिन श्री सुखमनी साहिब का पाठ दोपहर को किया जाता रहा है ।
उपरांत 03 जून से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का साप्ताहिक पाठ किया गया । जिसकी समाप्ति शहीदी दिवस वाले दिन हुई, सबद-कीर्तन,गुरु अर्जन देव जी के बारे में ज्ञानी गुरवचन सिंह द्वारा संगत को जानकारी दी गयी ।
उपरांत राहगीरों,यात्रियों व संगतों को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा फतेहपुर की तरफ से शर्बत वितरण किया गया । ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अंतर्गत किया गया ।
इस मौके पर प्रधान सेवक चरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, जतिन्दर पाल सिंह,संतोष सिंह, सोनी, नरिंदर सिंह रिंकू, वरिंदर सिंह पवि, सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह, वीर सिंह, अगम, बंटी व महिलाओं में हरजीत कौर,मंजीत कौर,हरविंदर कौर,ज्योति मालिक,हरमीत कौर ,खुशी उपस्थित रहे ।