
बिन्दकी/फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के हुसेपूर गाँव में बुधवार की सुबह किसान का शव खेत में पड़ा मिला । शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है । शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है ।
घटनास्थल पर पंहुचे ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान सूरजभान सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उम्र लगभग 56 वर्षीय के रुप में हुई । मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक मंगलवार शाम को अपने घर से निकलकर साइकिल से खेतों की तरफ गए थे और देर रात तक न लौटने पर पारिजनों ने खोजबीन शुरू की परंतु उनका कुछ पता नहीं चला ।
सुबह लोगों ने सूरजभान सिंह का शव खेतों पर पड़े होने की सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया । घटनास्थल पर लोगों की भारी-भीड़ जमा हो गई ।
मृतक के बेटे कल्लू सिंह ने कहा कि उनके पिता का शरीर नीला पड़ गया है । कुछ चोटों के भी निशान है,जिससे हत्या की आशंका होती है,प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव से कुछ दूर पर शराब की खाली बोतलें व गिलास भी बरामद हुए हैं ।
इस मामले पर बिन्दकी क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ निष्कर्ष निकलेगा । मामले की जांच की जा रही है ।