
फतेहपुर । वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात सारी पृथ्वी हमारा परिवार है ।इस भाव से कोई भी व्यक्ति इतनी भीषण चिलचिलाती धूप से हताहत न हो इसके बचाव के लिए आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व समाजसेवी डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा टोपी व ठंडा छांछ वितरण किया गया । जिसके अंतर्गत अन्दौली पुलिया, राधानगर, देवीगंज, देवीगंज पुल के नीचे जीविकोपार्जन के लिए ठेला लगा कर फेरी लगाने वाले सभी भाइयों को टोपी पहनाकर ठंडा छांछ भी पिलाया गया । साथ ही इन सभी स्थानों पर तन्मयता से अपनी ड्यूटी कर रहे पीआरडी व होमगार्ड्स के जवानों,वृद्ध,दिव्यांगजनों को भी ठंडा छांछ पिलाया गया । साथ ही हीट वेव से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया । खाली पेट न रहने,पानी अधिक पीने व तरल पदार्थों के सेवन के लिए बताया गया । सभी ठेले वाले डॉ० अनुराग की इस सेवा हेतु भावविभोर होकर आभार व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख व चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे ।