
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह झाड़ियों में कई दिन पुराना शव आसपास के लोगों ने पड़ा देखा । शव मिलने को सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई ।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों की मदद से शव के शिनाख्त में जुट गई ।
घटनाक्रम के अनुसार शनिवार सुबह महाराजपुर कस्बा व भदासा गांव के पास झाड़ियों से मौजूद लोगों को दुर्गंध आई,तो झाड़ियों में झांक कर देखा । जहां एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का कई दिन पुराना शव पड़ा था । शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई । झाड़ियों में शव पड़ा होने पर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है ।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को झाड़ियों से बाहर निकालवाया । जिसके बाद क्षेत्रीय लोग व ग्राम प्रधान को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया । लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी । मृतक काला व सफेद कलर का हाफ पैंट व काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था ।