
फतेहपुर । आज गंगा दशहरे के मौके पर खागा तहसील के थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत नौबस्ता घाट में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने अपने पदाधिकारियों के साथ में उपस्थित रहकर खागा उपजिलाधिकारी अतुल कुमार गंगवार,क्षेत्राधिकारी ब्रज मोहन राय, थाना सुल्तानपुर घोष के प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, नौबस्ता चौकी इंचार्ज श्री सूरज कनौजिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आज गंगा दशहरे पर आए हुए हजारों हजार स्नान करने वाले भक्तों को कोई आसुविधा न हो । इसके लिए पूरी तन्मयता से तहसील प्रशासन वा व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने सभी की सेवा की ।
इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी खागा व्यापार मंडल के मंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी धीरज धीरेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ला सहित अन्य लोक उपस्थित रहे ।