
फतेहपुर । जनपद में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर दो अलग-अलग जगहों पर गंगा नदी में नहाने गए कुल तीन किशोर डूब गए । डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई । जबकि एक को गोताखोरों ने बचा लिया ।
दोनों घटनाओं में हादसा गहरे पानी में जाने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है । पहली घटना में सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता घाट में डूबने से किशोर अमन की मौत हो गई,जबकि उसके दूसरे साथी शुभम को गोताखोरों प्रयास कर बचा लिया ।
इसी तरह दूसरी घटना में मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर घाट में हर्षित की डूबने से मौत हो गई दोनों घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रोकर हाल बेहाल रहा । घटनाओं की सूचना पाकर पहुंची दोनों थानों की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । इन ह्रदयविदारक घटनाओं से गंगा दशहरा के पावन पर्व पर किशोरों के डूबने से मौत होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहा है । हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
वही सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने गंगा स्नान करने आये हुए श्रद्धलुओं से नदी के मध्य न जाने व प्रशासन के सहयोग की अपील भी की ।