
👉🏻 जलीलपुर क्षेत्र में टीम ने आठ क्लीनिकों का किया निरीक्षण ।
बिजनौर । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को जलीलपुर क्षेत्र में आठ अप्रशिक्षित चिकित्सकों के क्लीनिक का निरीक्षण किया । निरीक्षण में अवैध रूप से संचालित तीन क्लीनिक सील कर दिए । जबकि चार अप्रशिक्षित चिकित्सकों को नोटिस दिया ।
नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि जलीलपुर क्षेत्र में श्री श्याम कृपा हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा-बच्चा केंद्र,रौनक हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा-बच्चा केंद्र अवैध रूप से चलता मिला । कागजात नहीं दिखा पाने पर सील कर दिया गया । इसके अलावा पूनम शर्मा ने घर में ही डिलीवरी सेंटर बना रखा है । जिसके दो कमरे सील कर नोटिस जारी किया । नकुल कुमार का शांति क्लीनिक भी अवैध रूप से चलता मिलने पर नोटिस दिया गया ।
वहीं खुर्शीद के यहां निरीक्षण किया । वहां मेडिकल स्टोर चलता मिला । उसका लाइसेंस था । मोहम्मद जुबैर के इंडियन डेंटल क्लीनिक को नोटिस जारी किया । इसके अलावा गांव सुल्तानपुर के लाेगों का कहना है कि डाॅ. इमलेश और डॉ. मोनिका ने घर में भी डिलीवरी सेंटर चला रखा है । उन्होंने दरवाजा नहीं खोला । उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा ।