
ग्रेटर नोएडा । जिम्स अस्पताल में 14 साल की लड़की का गर्भपात करवा दिया गया । परिजनों की मंजूरी के बाद ऐसा हुआ । लड़की के परिजन उसको अस्पताल में छोड़कर चले गए थे । लेकिन जैसे ही यह खबर न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित की गई तो परिजनों को पता चला । उसके बाद शुक्रवार को परिजन अपनी बेटी को लेने अस्पताल पहुंचे । लेकिन अस्पताल की तरफ से तत्काल मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी गई । अब किशोरी को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है । आगे की कार्यवाही अब समिति करेगी ।
कैसे शुरू हुआ मामला
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक 14 साल की लड़की को उसके परिवार वाले इलाज करवाने के लिए जिम्स अस्पताल में लेकर आए थे । लड़की में खून की कमी बहुत ज्यादा थी और वजन भी काफी कम हो गया था । अस्पताल प्रशासन ने तत्काल लड़की को एडमिट किया और उसकी जांच की गई ।
गर्भवती के बारे में पता चला तो परिजन…..
लड़की की उम्र कुल 14 वर्ष है । लड़की के खून की जांच की गई थी। जिसमें पाया गया कि वह प्रेग्नेंट है । इस बात की जानकारी अस्पताल के द्वारा परिजनों को दी गई मिली जानकारी के मुताबिक जब अस्पताल के द्वारा परिजनों को उनकी बेटी के गर्भवती के बारे में बताया गया तो वह उसे छोड़कर भाग गए थे ।
तुरंत करवाया गर्भपात
इस मामले में अस्पताल वालों ने बताया कि लड़की में काफी ज्यादा खून की कमी थी । इसलिए उसका तुरंत गर्भपात करवाया गया था । अगर गर्भपात नहीं करवाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी । लड़की से पूछताछ में पता चला है कि उसके साथ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गलत काम किया था । गर्भपात करवाने के लिए परिवार से मंजूरी ली गई थी । उसके बाद किशोरी को स्त्री रोग विभाग में शिफ्ट किया गया,तभी से परिजन गायब थे ।
पुलिस को शिकायत का इंतजार
अब शुक्रवार को लड़की के परिजन अस्पताल में आए । जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी । अब इस मामले में आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति करेगी । वहीं, दूसरी ओर पुलिस को परिजनों की तरफ से शिकायत का इंतजार है । पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस का कहना है कि महिला के साथ किसी भी प्रकार का अपराध करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा ।