
बागपत । भारतीय संस्कृति में भाभी को मां का दर्जा दिया जाता है । मान्यताओं के अनुसार देवर एक भाभी के लिए पुत्र के समान होता है । वहीं, लक्ष्मण और सीता माता की बात की जाए तो लक्ष्मण ने माता सीता को मां का दर्जा दिया था । साथ ही उनकी पुर्जा अर्चना भी की थी। लेकिन,बागपत से एक मामला सामने आया है । जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे । बागपत में एक विधवा भाभी से शादी करने के लिए तीन भाई एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए । हत्यारोपी भाई अपनी विधवा भाभी से शादी करना चाहते थे । लेकिन फैमिली ने उसकी शादी घर के सबसे छोटे बेटे यशवीर से करा दी । इसी बात की खुन्नस थी । इस घटना के बाद पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है । पहले बेटे के मर जाने के बाद दूसरे की ऐसे हत्या होने से परिवार टूट गया है ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत थाना क्षेत्र के गुराना गांव में शुक्रवार भाइयों ओमवीर-उदयवीर ने छोटे भाई यशवीर की गोली मारकर हत्या कर दी हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
वहीं,हत्या के पीछे की वजह सभी को चौंकाने वाली है । एडिशनल एसपी एनपी सिंह के अनुसार गुराना गांव में शुक्रवार रात एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में रहने वाले यशवीर का शव मौके से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा । प्राथमिक जांच के बाद सामने आया कि यशवीर दिल्ली में बस चालक था और घर आया था । इस दौरान उसकी पत्नी को लेकर उसका सगे भाइयों ओमवीर और उदयवीर से विवाद हो गया आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ओमवीर और उदयवीर ने यशवीर को गोली मार दी । जिससे यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई ।
ग्रामीणों ने बताई हत्या की वजह
एडिशनल एसपी के मुताबिक पड़ोसियों से पूछताछ में कत्ल की वजह काफी हैरान करने वाली है । ग्रामीणों के अनुसार यशवीर चार भाई थे। जिनमें सुखबीर की शादी हुई थी । शादी के कुछ समय बाद सुखवीर की मौत हो गई । इसके परिजनों ने सुखवीर की पत्नी का पुनर्विवाह यशवीर से करा दिया । इस बात से यशवीर के अन्य दो भाई ओमवीर और उदयवीर द्वेष रखते थे । इस विवाह को लेकर घर में अक्सर कलह होती थी । शुक्रवार रात यशवीर दिल्ली से गांव पहुंचा था । जहां दोनों भाइयों ने फिर से विवाद शुरू कर दिया । बात बढ़ने पर ओमवीर और उदयवीर ने यशवीर को गोली मार दी । इससे यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है ।