
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के बच्चू बगिया हाथीपुर न्यू कानपुर जंक्शन के रोड़ पर एक पिअकप में अचानक भीषण आग लग गई । इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । वहीं, आग की ऊंची लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को बच्चू बगिया हाथीपुर न्यू कानपुर जंक्शन सड़क पर एक पिअकप मे अचानक आग लग गई । पिकअप में लगी आग की ऊंची लपटों को देख लोगों में हड़कंप गया । लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया । वहीं, आग लगने पर चालक रितेश कुमार गोपालपुर साढ निवासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई । आग की चपेट में आने से पिकअप जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है ।