
लखनऊ । जीसीआरजी इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस सीट दिलाने का झांसा देकर प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों ने करीब 18 लाख रुपये ऐंठ लिए । छात्रा का दाखिला नहीं होने पर मां ने रुपये मांगे । जिसे देने के लिए आरोपी तैयार नहीं हुए ।
पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में प्लेसमेंट एजेंसी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । मुगलसराय निवासी दीपिका विश्वकर्मा की बेटी स्वाति ने वर्ष 2023 में नीट की परीक्षा दी थी । जिसमें कम रैंक आने की वजह से एमबीबीएस में दाखिला नहीं हो सका । इस बीच दीपिका को गाजीपुर लेखराज मार्केट स्थित श्रीत कैरियर गाइड सर्विसेज का पता चला । जिसका संचालन अनिल कुमार यादव है । बेटी को साथ लेकर दीपिका कैरियर गाइड सर्विसेज के दफ्तर पहुंची ।
मुलाकात के दौरान अनिल ने बताया कि जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एडमिशन हो जाएगा । इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे । फीस और हॉस्टल के रुपये सीधे कॉलेज के खाते में जमा होंगे । विश्वास हासिल करने के लिए अनिल ने कई कागज दिखाए । एमबीबीएस सीट हासिल करने वाले छात्रों की डिटेल भी बताई । जिसके चलते दीपिका को भरोसा हो गया । उन्होंने करीब 18 लाख रुपये अनिल को दिए कुछ दिन में एडिमशन लेटर दिलाने का दावा आरोपी ने किया । दीपिका के मुताबिक काफी दिनों तक एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई । जिस पर उन्हें शक हुआ । छानबीन करने पर पता चला कि अनिल का जीआरजीसी इंस्टीट्यूट से कोई सम्पर्क नहीं है । सच्चाई पता चलने पर दीपिका ने रुपये लौटाने के लिए कहा । जिस पर आरोपी दबाव बनाने लगा ।
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि दीपिका की तहरीर पर अनिल कुमार यादव के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।