
नई दिल्ली, एजेंसी । शिक्षा मंत्रालय ने देश के विभिन्न शहरों में मंगलवार को आयोजित की गई यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है ।
मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है और मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है । मंत्रालय का यह फैसला मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी विवाद के बीच आया है ।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, परीक्षा का आयोजन फिर किया जाएगा,जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी ।
अधिकारी ने बताया, यूजीसी को राष्ट्रीय साइबर अपराध इकाई से कुछ इनपुट मिले थे । ये इनपुट संकेत देते हैं कि उपरोक्त परीक्षा में गड़बड़ी हुई है । शिक्षा मंत्रालय परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।
बता दें कि मंगलवार को देशभर के 317 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था । इसमें 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे । यूजीसी-नेट हर साल दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित किया जाता है ।