
कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों ने योग किया । नरवल स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसमें डायट के प्रशिक्षुओं,शैक्षणिक स्टाफ एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया । शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ. विवेक सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार की योगासन कराए गए । इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ. विवेक सिंह ने योग आसन करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाने की पहल की और दूसरों को भी योग अपनाने की अपील की ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षुओं को संदेश देते हुए बताया कि योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी पर फोकस करें, प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें । प्रशिक्षुओं एवं प्रवक्ताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगासन का अनुपालन किया गया ।
इस अवसर पर निधि कटियार प्रवक्ता,साधना सिंह प्रवक्ता, दीपिका, अनूप,राहुल,अजीजुर्रहमान प्रवक्ता सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । सरसौल के तिवारीपुर स्थित श्री राधे कृष्ण मुन्नी देवी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के शिक्षकों संग बच्चों के योगासन किए ।
इस अवसर पर संजय सिंह प्रबंधक,डॉ. हामिद अली प्राचार्य, राज मोहन कुशवाहा, इंद्र भानु यादव, हंसराज सिंह, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. शशि,दीप्ति साहू आदि लोग मौजूद रहे ।
नरवल के बौसर स्थित ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान में रोटरी क्लब ऑफ विराट कानपुर के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें शिक्षकों संग विद्यार्थियों ने योग किया ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने योग साधकों को योग की क्रिया करवाते हुए बीमारियों से दूर रहने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर और मन स्वस्थ्य रहता है । बल्कि आयु को भी सौ साल तक ले जाया सकता है ।
इस अवसर पर वीपी विद्यार्थी, एस एस प्रजापति, प्रांजुल कुमार, पवन दुबे, अनिल साहू, श्याम सुन्दर, तनिष्क, प्रभा साहू, पिंकी, प्रकाशिनी,प्रिया,अनन्त मिश्रा, यश राजपूत, सूरज, सूरज कुशवाहा, सत्यम आदि लोग मौजूद रहे ।