
फतेहपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति, फतेहपुर के तत्वाधान में ओम घाट भिटौरा में आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, सामाजिक वानिकी प्रभागीय निदेशक रामा नुज त्रिपाठी, सूबेदार मेजर शश्रीदुत्त त्रिपाठी,पर्यावरण विद् शैलेन्द्र शरण सिंपल जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी,जिला गंगा समिति फतेहपुर के साथ विभागीय एवं ग्रामीणांचलों से आये हुए लोगों ने योगाभ्यास किया ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट योग अवश्य करना चाहिए । योग-व्यायाम करने से शारीरिक और मानसिक दोनो प्रकार का स्वास्थ्य लाभ होता है ।
श्री तिवारी ने कहा कि इससे हमें तनाव मुक्त होने में मदद मिलती है तथा व्यक्ति ऊर्जावान रहता है । कहा कि भारत देश में योग की समृद्व परम्परा का ही परिणाम है कि हमारा समाज जटिल बीमारियों से सफलता पूर्वक मुकाबला करने में सक्षम हुआ है ।
मौके पर उपस्थित वानिकी निदेषक रामानुज त्रिपाठी ने योग के बारे में अनुभव को साझा किया तथा सभी से प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं कई जटिल बीमारियों की गिरफ्त में आ गया था परंतु योग के नियमित अभ्यास से मुझे अब दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ती ।
उन्होंने योग के महत्व को स्वीकारते हुए विश्व भर में हर वर्श 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है । दैनिक जीवन में योग करने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते है और योग हमारे तनावपूर्ण जीवन में भी अत्यंत राहत प्रदान कर सकता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगांे ने प्रतिदिन योगाभ्यास एवं गंगा मां को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली । इस मौके पर वरिश्ठ धर्मषिक्षक श्रीदत्त त्रिपाठी,रामू मिश्रा, बृजेष पटेल, परवेज अहमद, राम प्रकाश के साथ वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीणांचलों से आए सभी लोग उपस्थित रहे ।