
बकेवर/फतेहपुर । आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गौसिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी शिक्षा संस्थान बकेवर में योग शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया ।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे और योग शिविर में योग किया ।
विद्यालय के शिक्षक सचिन बघेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस को ठीक रखा जा सकता है । उन्होंने इसके साथ साथ छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणयाम के बारे में और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया । साथ ही विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास जैसे ताड़ासन,वृक्षासन,दंडासन,ब्रजासन,वक्रासन,गोमुखासन,भुजंगासन ,अनुलोम-विलोम आदि योगो का अभ्यास भी कराया ।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाल ने 2024 की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” की विस्तार जानकारी दी और कहा की शारीरिक,मानसिक व आत्मिक फायदों के लिए योग करना हमारे लिए अति आवश्यक है ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाल, शिक्षक सचिन बघेल ,शिवम, शिवेंद्र और वहीं छात्रों में हरिओम, विकास यादव,आशीष, शिवम यादव,इकराम खान,दीपांशु,अभय समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।