
बिन्दकी/फतेहपुर । आज शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में मनाया गया । पतंजलि योग समिति के संजय गुप्ता, नम्रता गुप्ता ने सभी को योग अभ्यास तथा प्राणायाम कराया ।
उन्होंने अनुलोम विलोम कपालभाति ताड़ासन वृक्षासन अर्ध चक्रासन भ्रामरी प्राणायाम शीतली प्राणायाम सूर्य नमस्कार तथा सामान्य योग कराए साथ ही प्रत्येक आसन एवं प्राणायाम करने के तरीके तथा लाभ के बारे में अवगत कराया ।
विद्या भारती द्वारा प्राप्त निर्देश तथा पतंजलि ट्रस्ट के प्रोटोकॉल के अनुसार अभिभावकों छात्र- छात्राओं, अध्यापक अध्यापिका तथा कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा व्यवस्था प्रमुख आचार्य देवेंद्र, विद्यालय के आचार्य प्रशांत किशोर,आशुतोष, निहुल, अनिल,मनोज सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे । साथ ही गणमान्य नागरिकों में संजय गुप्ता,मोना ओमर,नम्रता ओमर, उमा ज्योति तथा पतंजलि पतंजलि योग ट्रस्ट हरिद्वार की छात्रा नंदिनी ओमर उपस्थिति रही ।