
बकेवर, फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के केवटरा गांव में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक किसान के घर की लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई । आपको बतादें घटना 20 जून (गुरुवार) की देर रात्रि लगभग 12 बजे के आस-पास हुई । जब जहानाबाद विद्युत उपकेंद्र से बकेवर फीडर नामक सप्लाई में अचानक हाई वोल्टेज आ गया । इस कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और केवटरा मजरा बेंता के निवासी बैजनाथ पुत्र स्व. परागीलाल के घर में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया ।
आग की लपटों ने घर को संकट में डाल दिया और घर में मौजूद लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकलना पड़ा ।
ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया । इस हादसे में पीड़ित किसान बैजनाथ का डबल बेड, अलमारी, कपड़े, फ्रिज,दो मोबाइल,बैटरी इनवर्टर, हेलमेट, विवेक कुमार पुत्र बैजनाथ की कक्षा 10,12 और ग्रेजुएशन की मार्कशीटें,35,000 रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई ।
इस घटना से गांव के अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा । तेज लाइट के आने से कई घरों के तार जलकर गिर गए । हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है । पीड़ित किसान बैजनाथ ने बिंदकी तहसील और बकेवर थाने में शिकायती पत्र देकर मुआवजे की मांग की है । साथ ही, विद्युत विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है ।
इस बाबत लेखपाल यादवेंद्र नाथ शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की कि हाई वोल्टेज आ जाने के कारण बैजनाथ का घर जलकर राख हो गया है । उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए विद्युत विभाग को मुआवजा देना चाहिए ।