
लखनऊ । माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों ने सेवा बहाली और बकाये वेतन का भुगतान मांगा । शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन शिक्षा निदेशक को सौंपा ।
माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नौ नवम्बर को प्रदेश के करीब तीन हजार तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं खत्म कर दी थीं,जबकि ये शिक्षक 1993 से सेवाएं दे रहे थे सेवाएं समाप्त किए जाने के बाद तदर्थ शिक्षकों ने शासन से लेकर मंत्री,विधायक,सांसद व विभागीय अधिकारियों से सेवा बहाली की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
समिति के प्रदेश महामंत्री सुशील शुक्ला ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के बाद से उनके आगे घर व परिवार की जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल हो गया है ।