
फतेहपुर । जनपद में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया कि neet-ug 2024 में हुई अनियमिताओ को जाहिर हुई पेपर लीक व तकनीक गड़बड़ होने का आरोप छात्रों ने लगाया है भाजपा शासित प्रदेशों उत्तर प्रदेश,बिहार,गुजरात,हरियाणा में परीक्षा सम्बंधित भ्रष्टाचार में कई गिरफ्तारी भी है ।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने भर्ष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों व शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है । उनका कहना है कि लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है । अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हो गए हैं । कई छात्र अवसाद में आकर आत्महत्या कर चुके हैं, नीट मेडिकल परीक्षा है अतः भर्ष्टाचार से बने चिकित्सक आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी करेंगे ।
इस मौके वीरेंद्र सिंह चौहान जिलाध्यक्ष, आरिफ गुड्डा शहर अध्यक्ष, गुलाबी गैंग की हेमलता पटेल, राजन तिवारी, आशीष गौड़,अभय शुक्ला,सुधाकर अवस्थी,मोईन राइन,राशिद सिद्दीकी,आनंद सिंह,प्रमोद तिवारी, अखण्ड प्रातप सिंह अमित श्रीवास्तव सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे ।