
फतेहपुर । डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट परिसर जनपद में नगीना से सांसद आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां चंद्रशेखर आजाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ के आदेशा नुसार समीक्षा बैठक हुई । जिसके मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी प्रयागराज मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गौतम ने वली अंसारी को आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष व संजय गौतम को समाज पार्टी का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया । जनपद में पार्टी एवं संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे एवं बहुजन समाज के महापुरुषों के कारवां को वा मिशन को एवं सपनों को साकार करेंगे ।
DOC-20240622-WA0022.
DOC-20240622-WA0021.
इस अवसर एडवोकेट उपेंद्र कुमार रामनरेश अवधेश पहलवान सूरज जाटव अजय शिवम् अमन राहुल चंद्रशेन एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए और नवनियुक्त अध्यक्ष एवं प्रभारी को माला पहनाकर स्वागत किया ।