
प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उत्साह (अंडरटेंकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) पोर्टल की पैनी नजर होगी ।
उत्साह पोर्टल के माध्यम से एनईपी 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा । भारतीय परंपरा,डिजिटल लर्निंग,आउटकम की जानकारी भी मिलेगी ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सूचना वैज्ञानिक सुधाकर मिश्र को नोडल अफसर नियुक्त कर दिया है । इस बाबत रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
इस पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़ी जानकारियां और योजनाओं के बारे में आसानी से छात्र और अभिभावक समझ सकेंगे । पोर्टल को विश्वविद्यालयों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है । ताकि वे सभी अपनी जरूरत के आधार पर जानकारियायों को समझ सकें ।