
फतेहपुर । मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में तृतीय श्रेणी का पद रिक्त है जिस पर अस्थाई की जाएगी । यह जानकारी देते हुए धनेन्द्र प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने बतायाकि कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण फतेहपुर में तृतीय श्रेणी कर्मचारी का एक पद रिक्त है जिस पर सेवा प्रदाता के माध्यम से नियमानुसार इस शर्त के अधीन तैनाती किया जाना है कि प्रतिनियुक्ति/ सेवा स्थानान्तरण के आधार पर नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने या योग्य सेवानिवृत्त कर्मचारी उपलब्ध हो जाने पर उक्त आउटसोर्सिंग के कर्मचारी को वापस कर दिया जायेगा ।
अतः उक्त तथ्यों के परिप्रेक्ष्य में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के एक पद पर नियुक्ति हेतु प्रदाता कम्पनियों से विज्ञापन के माध्यम से निर्धारित योग्यता रखने वाले 05 अभ्यर्थियों की सूची 02 जुलाई 2024 अथवा इसके पूर्व आहूत की जाती है । अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा सी०सी० सर्टीफिकेट धारक होने के साथ साथ शासन द्वारा निर्धारित आयु के अन्तर्गत होना चाहिए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त पद पर नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है । कर्मचारी के कार्य व्यवहार में किसी प्रकार की शिथिलता/अनुशासनहीनता पाए जाने या नियमित कर्मचारी की नियुक्ति होने पर बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल सेवा समाप्त कर दी जायेगी । सेवा प्रदाता कम्पनी यह भी अवगत कराए कि कितने वेतन पर वह कर्मचारी उपलब्ध करा सकता है एवं कितना प्रतिशत जी०एस०टी० आदि में काट कर उसके द्वारा कर्मचारी को मासिक भुगतान किया जाएगा ।