
फतेहपुर /बिन्दकी : बिंदकी तहसील के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
श्री निगम को उपजिलाधिकारी बिंदकी निधि बंसल के स्थान पर नियुक्ति मिली है । इसके पूर्व श्री निगम सदर तहसील फतेहपुर में उपजिलाधिकारी थे ।
नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम 2001 देश के पीसीएस अफसर हैं । इसके पूर्व बांदा जनपद की बबेरु व नरैनी तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं । बांदा से स्थानांतरण के बाद जनपद फतेहपुर की सदर तहसील का भी कार्यभार अभी तक देखते रहे हैं ।
कारभार ग्रहण करने के बाद श्री निगम ने बताया कि आम जनता की समस्याओं को लेकर वे पूरी तरह सजग रहेंगे और किसी भी फरियादी को निराश नहीं होना पड़ेगा ।
हर जरूरतमंद के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे ।