
फतेहपुर : गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में धान खरीद के तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि धान खरीद के कार्य मे लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होंगी,नियमानुसार धान क्रय केंद्रों में पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाय ।
धान क्रय केन्द्रों में साफ-सफाई,किसानों के बैठने के व्यवस्था ,शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बधितो को दिये । एंजेसियों द्वारा धान क्रय केंद्रों के खोलने के लक्ष्य के सापेक्ष कितने धान क्रय केन्द्र खोले जाएंगे उनकी सूची की रिपोर्ट एंजेसिया पत्राचार द्वारा उपलब्ध कराये । पायलट एप्प के माध्यम से पंजीकृत के किसान भाइयों का सत्यापन कराये । जो संदिग्ध डाटा पाये जाय उसकी जांच कराए जो फर्जी पाये जाए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे । पंजीकृत किसान भाइयों के धान सीधे धान क्रय केंद्रों में खरीदा जाय इसका फायदा बिचौलियों को बिल्कुल नही मिल चाहिए और पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराये ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक,डिप्टी आर एम ओ ,उपजिलाधिकारी सदर,तहसीलदार सदर,खागा,एंजेसी के पदाधिकारी गण,लेखपाल सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे ।