
फतेहपुर । नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का प्रजापति समाज द्वारा जय गार्डन में स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति, पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति,पूर्व ब्लाक प्रमुख असोथर रीता प्रजापति, सहित तमाम लोग ने संबोधित किया ।
सांसद नरेश उत्तम पटेल ने प्रजापति समाज द्वारा स्वागत समारोह में कहा की समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि जनपद फतेहपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रजापति समाज के सम्मान वाहक की लड़ाई समाजवादी पार्टी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लड़ेगी । सभा की अध्यक्षता राम विशाल प्रजापति एवं संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशोर प्रजापति ने की । इस स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति ने प्रजापति समाज की ओर से आश्वासन दिया की प्रजापति समाज समाजवादी पार्टी को हर संभव साथ देगी और राजनीति मैं भागीदारी भी समाज के लोगों को दी जाएगी ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राकेश प्रजापति, शिवकरण प्रजापति, हृदय राम प्रजापति, संजीव प्रजापति, महेश, शंभू दयाल प्रजापति,अशोक प्रजापति, एसके प्रजापति एडवोकेट सहित प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे ।