
फतेहपुर । समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अमित मौर्य ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा एवं समस्त फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के द्वारा नीट पेपर लीक होने के संबंध में एजुकेशन मिनिस्ट्रियल धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंककर विरोध जताया और भविष्य में सुचिता को मजबूत बनाने की मांग की । जिससे नौजवान छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बना सके ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार हमेशा छात्राओं की भविष्य के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ती रही है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर आज फ्रंटल संगठन के लोग रोड पर उतरे हैं ।
इस मौके पर लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आजम खान, छात्र सभा जिला अध्यक्ष सुशील यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अध्यक्ष अमित मौर्य,युवा सभा अध्यक्ष महेंद्र पाल, ओवैस फारूकी, आशीष मौर्य, संजय लोधी,अजय,रामानंद,अजय कुमार, अभिषेक, रोहित निषाद, सुरेंद्र मौर्य, राजा शेख, परीक्षित यादव, फिरोज खान, रणधीर सिंह यादव,मुकेश कुमार यादव, राहुल लोधी, मनीष यादव, राकेश सिंह, सौरभ यादव,अतुल मौर्य, धीरेंद्र मौर्य, अतुल यादव, महेश प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।