
फतेहपुर । लोकसभा चुनाव में आये परिणामों ने यह साबित कर दिया कि यूथ को बहुत दिन तक गुमराह नहीं किया जा सकता है । जब उनकी समझ में आता है तो रिजल्ट बदलने में देर नहीं लगती है । यह बात कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक़ ने कही ।
उन्होंने कहा कि देश की आबादी का 5वां हिस्सा यानी कि 18 से 30 से वर्ष तक की आयु का युवा जो विभिन्न संस्कृतियों में अपने समाज से सींच कर सह अस्तित्व की भावना की शक्ति रखता है । इसीलिए जाति धर्म के बन्धन में नहीं बंधा है । महंगाई, बेरोजगारी और महंगी शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ जब देखा तो राहुल गांधी के विचारों से पे्ररित हुआ ।
सीएसडीएस सर्वे के अनुसार जाति धर्म आधारित सबसे मज़बूत वोट बैंक भाजपा का है और यहीं से सेक्युलरिज्म बनाम साम्प्रदायिकता और जाति के आधार पर वोट का बटवारा होता है । युवा वर्ग ने इस मिथ्य को तोड़ा है ।
इसीलिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग समाज के ऐसे युवाओं को चिन्हित कर भविष्य की राजनीति का सिपहसालार बनाने के लिए एक अभियान जुलाई माह से शुरू करेगी। जो कहते थे कि कांग्रेस पाटी का वोट बैंक कहां है ? वह अब 2024 के जनादेश को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं और कांग्रेस में योग्य और उर्जावान साथी तेजी से जुड़ रहे हैं । जो अगली पीढ़ी को नेतृत्व देने की क्षमता रखते हैं । कांग्रेस विपक्ष में रहकर लोकतंत्र को लोभतंत्र नहीं बनने देगी सामाजिक न्याय पर अधिकारों का संरक्षण करने के लिए अपनी आवाज उठाती रहेगी । ऐसा ही नेतृत्व आमजनमानस चाहती है और राहुलगांधी का भी यही सपना है ।