
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन को लेकर शनिवार को वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय संघठन महामंत्री अनिल याग्निक एवम राजकुमार चक्रवर्ती की आपसी सहमति द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल (निर्मित द्विवेदी) द्वारा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई ।
इस वर्चुअल मीटिंग नियुक्ति के साथ साथ संघठन को कैसे विकास और उच्चाईयो के मार्ग पर ले जाना इस पर विशेष चर्चा हुई ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल (निर्मित द्विवेदी) ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी जिलाध्यक्ष से संघठन को उच्चाइयों और विकास के मार्ग पर ले जाने पर बल दिया । इस मीटिंग में यह भी कहा की आप हमेशा दबे हुए पिछड़ों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और समाजहित,देश हित और राष्ट्र हित के लिए काम करेंगे ।
वही जिलाध्यक्ष के पद पर फतेहपुर से ओम श्रीवास्तव,कानपुर उत्तर महानगर से पीयूष श्रीवास्तव,कानपुर दक्षिण महानगर से राज राजपूत ,बांदा से उज्जवल पटेल,रायबरेली से आर्यन सिंह,कौशांबी से सुयश श्रीवास्तव,जालौन से हिमांशू सोनी शाहजहांपुर से शराफतअली मंसूरी ,बुलंदशहर से अरमान खान,अंबेडकर नगर से शिवम गुप्ता,बिल्हौर से अनुकूल,ललितपुर से राघवेंद्र कुशवाहा,जौनपुर से अभय बरनवाल ,हरदोई से अनिकेत कुमार,सीतापुर से अरविंद कुमार,बदायूं से लाला राम (निर्मल) ,कुशीनगर से राज कुमार यादव, हमीरपुर से अनिल कुमार, मुरादाबाद से खिलेन्दर शर्मा, झांसी से मोहर सिंह राजपूत, लखीमपुर खीरी से दीपक श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया ।
आपको बता दे प्रदेश टीम से प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री सुशांत श्रीवास्तव ने इस मुहिम में सक्रिय भागदारी दिखाई उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण प्रदेश की टीम एवम राष्ट्रीय टीम से प्रवीण सिंह,अनिल याग्निक,राजकुमार चक्रवर्ती ने सभी नवनियुक्त 21 जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।